e8d02f98 6b95 47ab a29a d4d217cd64491720792342040 1720799366 XtGFm2

कोतवाली थाना पुलिस ने एक हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है । कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- संजय पुत्र कचरा कटारा मीणा निवासी माथुगामडा पाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था की 5 जून की शाम 5 बजे उसके साथ राहुल पुत्र कालूराम रोत मीणा निवासी हिराता और राहुल पुत्र कांतिलाल रोत मीणा निवासी हिराता तीनों बादल महल से रिंग रोड पर पैदल पैदल जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर बदमाशों ने लात-घुसों से मारपीट की। इससे उन्हें चोटें आई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले ने एक नाबालिग को डिटेन कर संप्रेषण गृह भेज दिया था। वहीं, मामले में टॉप टेन वांछित अपराधी पर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू (18) पुत्र गोपाल कटारा मीणा निवासी मालपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त केटीएम पावर बाइक को जब्त किया है। आरोपी संजय उर्फ संजू के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और लूटपाट के 2 केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

By

Leave a Reply