चूरू के गवर्नमेंट अस्पताल के मातृ शिशु विंग में शुक्रवार रात गैलरी में सो रहे रोगी के परिजनों के मोबाइल व नकदी रूपए चोरी हो गए। पीड़ित को शनिवार सुबह जागने पर वारदात का पता चला। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल चौकी को वारदात की सूचना दी है। अस्पताल में चूरू के वार्ड 53 निवासी महेन्द्र खटीक ने बताया कि उसकी छोटी बहन के डिलीवरी हुई। नवजात की तबीयत खराब होने पर प्रसूता व नवजात को मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कर रखा है। शुक्रवार रात वह खाना खाकर एमसीएच के कंट्रोल रूम के सामने फर्श पर सो रहा था। देर रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। मोबाइल के कवर में आधार कार्ड, लाइसेंस और दो हजार रूपए नकद रखे थे। महेन्द्र खटीक से कुछ दूरी पर सो रहे कमालसर निवासी कपिल ने बताया कि उसकी बेटी अस्पताल में करीब एक माह से भर्ती है। शुक्रवार रात वह भी खाना खाकर सोया था। देर रात किसी समय अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। सुबह चार बजे आंख खुलने पर घटना का पता चला। इसके अलावा दो तीन दिन पहले भी एमसीएच की गैलरी में सो रहे तीन चार लोगों के मोबाइल व नकदी रूपये चोरी होने की घटना हुई थी। फिलहाल दोनों पीड़ितों ने मोबाइल चोरी की ऑनलाइन रिपोर्ट पुलिस को दी है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि एमसीएच विंग में चार जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देष दिये गये है। वहीं, नाइट मैनेजर का ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की बात कहीं गई है।