जयपुर | एसएमएस के बांगड़ परिसर, चरक भवन, और गॉर्डन में पौधरोपण किया गया। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन व प्रकृति प्रेमी मित्राय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विधि विधान से लगने वाले वृक्षों की पूजा करवाकर वृक्षारोपण किया गया। सभी पौधों की देखभाल व संवर्धन का कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ गिरधर गोयल, उपाधीक्षक डॉ अरविंद पालावत, डॉ संजय सिंह शेखावत, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, जिलाध्यक्ष अजय सिंह, रश्मि शर्मा, रजत शर्मा व कीर्ति गुप्ता आदि मौजूद थे।