fea329cf 4887 4a46 bc6b 8a2bec775f661720759041813 1720770301 ssMwVE

सिरोही के बरलूट में पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार रात 8 बजे तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर बरलूट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जावाल के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। बरलूट थाना क्षेत्र के मंडवारिया जाने वाले रास्ते पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार रायपुरिया के गांव बिबलसर निवासी जीवाराम पुत्र मंसाराम भील और चेलाराम भील गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से उन्हें जावाल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद जीवाराम भील को मृत घोषित कर दिया, जबकि चेलाराम को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिसे एम्बुलेंस 108 की मदद से सिरोही के लिए रवाना किया। हादसे की सूचना पर बरलूट पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। शुक्रवार सुबह 10 बजे बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply