1000029767 1720852602 BEyQY7

सीकर के खाटूश्यामजी इलाके में आज सुबह करंट की चपेट में आने से बस ड्राइवर की मौत हो गई। फिलहाल मृतक ड्राइवर के शव को खाटू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह खाटू कस्बे में लामियां की तरफ से आ रही बस शनि मंदिर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान स्ट्रीट लाइट का तार टूट गया और बस की तरफ आ गया। जब इस तार को हटाने के लिए बस ड्राइवर उतरा तो तार टच होने पर करंट आने से उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी राजाराम लेघा के अनुसार मृतक का नाम ईश्वरलाल (32) पुत्र मोतीराम निवासी राजसमंद है। जो बस का ड्राइवर था। फिलहाल शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

By

Leave a Reply