इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष ने पेरिस ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहकों की घोषणा की। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी है। 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्पोर्ट्स (SPORTS)
1. पीवी सिंधु और शरत कमल पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए ध्वजवाहक घोषित : 8 जुलाई को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पी. टी. उषा ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को पेरिस ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में महिला ध्वजवाहक घोषित किया। वहीं, भारतीय पुरुष दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल को दी गई है। बिजनेस (BUISINESS)
2. अडाणी ग्रुप पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम का मुख्य स्पॉन्सर : 8 जुलाई को गौतम अडाणी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम को स्पॉन्सर करने की घोषणा की। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए देश का गीत कैंपेन शुरू किया। इसके अलावा, एक डॉक्यूमेंट्री भी लॉन्च की। अवार्ड (AWARD)
3. एचसीएल टेक रोशनी नादर को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला : टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष रोशनी नादर मल्होत्रा को फ्रांस ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी होनूर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार व्यापार जगत में उनके योगदान के लिए दिया गया। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. पतंजलि ने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकी : पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने मंगलवार, 9 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उसने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी है। इन 14 उत्पादों पर विनिर्माण लाइसेंस उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने अप्रैल में निलंबित कर दिया था। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
5. मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए : PM मोदी 5 साल बाद रूस के 2 दिन के दौरे पर हैं। मोदी आज यानी 9 जुलाई को 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। वे 8 जुलाई की शाम 5 बजे मॉस्को में वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। स्वागत के दौरान रूसी सेना ने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
09 जुलाई का इतिहास : 1875 में आज के दिन ही मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत हुई थी। मुंबई में तेजी से बढ़ते व्यापार को लेकर व्यापारियों ने एसोसिएशन बनाने की सोची और सदस्य बनने के लिए एंट्री फीस 1 रुपए रखी। 1957 में भारत सरकार ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत मान्यता दी थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ये मान्यता पाने वाला देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज है।

Leave a Reply