बजट में भजनलाल सरकार ने एसएमएस में ईएनटी की नवीन विंग बनाने की घोषणा से कान, नाक व गले के मरीजों को राहत मिल सकेगी। मरीजों को चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने के लिए एक ही छत के नीचे आउटडोर, इनडोर, जांच और ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। ऐसी योजना प्रस्तावित है, जिसमें मरीजों को आउटडोर के लिए धन्वन्तरि ओपीडी और भर्ती के लिए चरक भवन नहीं जाना पड़ेगा। भास्कर में 27 जून को ईएनटी का आउटडोर धन्वन्तरि में ऑडियोमीटरी की जांच चरक भवन में होती है, घंटों लाइन में लगने के बाद कहते है सात दिन बाद आना शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद मेडिकल शिक्षा विभाग ने मरीजों के हित में निर्णय लेकर सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा। इधर, एसएमएस अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पवन सिंघल का कहना है कि बजट में एक ही जगह सारी सुविधाओं के लिए न्यू ईएनटी विंग बनने से मरीजों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। हमारा ईएनटी विभाग आने वाले दिनों में सुविधाओं के हिसाब से देश में सरकारी स्तर पर पहले नंबर पर होगा। बजट में एसएमएस अस्पताल में न्यू ईएनटी विंग बनाने व जेके लोन में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मेडिकल जेनेटिक्स खोलने की घोषणा की है। न्यूू ईएनटी विंग में एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं विकसित करना प्रस्तावित है, जिससे मरीजों को इधर-उधर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
-डॉ.दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज
