बांसवाड़ा के घाटोल थाना इलाके में खेतों में काम के लिए एक युवती को ले जाकर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके लिए आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी रखा था। थाना इंचार्ज प्रवीण सिंह ने बताया- 29 जून को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वो 28 जून को सुबह 8 बजे के करीब मजदूरी करने घाटोल आई थी। बस स्टैंड पर बैठी हुई थी। करीब 10 -11 बजे के एक व्यक्ति आया। उसने कहा कि खेत में हरी घास की सफाई करनी है। दो मजदूर पहले से हैं एक और की जरूरत है। इसके लिए 300 रुपए मजदूरी देने पर सहमति बनी तो दोनों पैदल ही तहसील मार्ग की ओर खेतों की ओर चल दिए। कुछ दूरी पर आगे पेड़ और झाड़ियां थी वहां ले गया। जहां आरोपी ने जबरन युवती के साथ ज्यादती की। बाद में युवती का मोबाइल छीन लिया और भाग गया। पीड़िता वापस बस स्टैंड आई और ऑटो में बैठकर अपने ससुराल चली गई। बाद में परिजनों को पूरी घटना बताई और अगले दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाकर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। इसमें एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा तो पुलिस ने मुखबिरों के माध्यम से आरोपी की शिनाख्त कर दी। इसके बाद आरोपी जांबूडी निवासी गौतम पुत्र रमण को विलवा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल नवलकिशोर, कॉन्स्टेबल रणजीत चौधरी, वीरभद्र, मोहित मौजूद रहे। कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।