untitled 9 1720602416 NMw3yc

वैसे तो मिर्जापुर सीरीज के सारे कलाकार अपने आप में काफी फेमस हैं। उनकी एक्टिंग और डायलॉग्स की काफी चर्चा होती है। हालांकि एक किरदार है, जिनके बारे में शायद बात नहीं हुई है, लेकिन नए सीजन के साथ उस किरदार का महत्व बढ़ते जा रहा है। हम बात कर रहे हैं नौकरानी रधिया की। रधिया एक ऐसा किरदार है, जिसने काफी शारीरिक शोषण झेला है। उसके मन में एक पीड़ा है, जो वो किसी के सामने जगजाहिर नहीं होने देती, लेकिन अब नए सीजन में उसकी परतें खुलने लगी हैं। रधिया का किरदार निभाया है एक्ट्रेस प्रशंसा शर्मा ने। प्रशंसा ने दैनिक भास्कर से रधिया के किरदार और अपनी निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की है। मेरे आस पास हमेशा नौकर-चाकर रहे हैं, मिर्जापुर में खुद ऐसा रोल करके इनकी अहमियत पता चली
रधिया का कैरेक्टर ऐसा था कि जिसके बारे में शायद कम चर्चा हुई है। हालांकि यह किरदार अपने आप में काफी पीड़ा लेकर चलती है। इसे कैसे निभा पाईं? प्रशंसा ने कहा, ‘रधिया जैसे लोग हमारे आस-पास मौजूद रहते हैं, लेकिन उन्हें कोई पूछने वाला नहीं होता। इनके बारे में बातें भी नहीं होतीं। मुझे ऐसा ही किरदार निभाने का मन था, जो मिर्जापुर के जरिए मिला। सीरीज मिर्जापुर में मेरा किरदार सबसे ज्यादा पीड़ा झेलता है, फिर भी वो डटा रहता है। मैं खुद भी एक बहुत प्रतिष्ठित परिवार से आती हूं। मेरे आस-पास हमेशा नौकर-चाकर रहे हैं। मैंने भी कभी इन्हें उस नजर से नहीं देखा। कभी इन्हें वो अहमियत नहीं दे पाई जो ये लोग डिजर्व करते हैं। जब खुद वो कैरेक्टर किया, तब जाकर पता चला कि ये लोग अपने अंदर कितना दुख छिपा कर रहते हैं।’ कुलभूषण जी के किरदार से घिन आने लगी थी
प्रशंसा ने कहा कि फर्स्ट और सेकेंड सीजन के बाद वो अपने किरदार में इतनी घुस गई थीं कि रियल लाइफ में उन्हें कोई गलती से छू देता था तो डर जाती थीं। उन्होंने कहा, ‘रधिया के किरदार ने इतना सेक्शुअल एब्यूज झेला था कि वो मेरे रियल लाइफ पर भी हावी हो रहा था। मुझे सीरीज के दौरान ही कुलभूषण जी के कैरेक्टर से घिन आने लगी थी। रियल लाइफ में भी कोई टच करता था तो सहम सी जाती थी। हालांकि अब तीसरे सीजन तक आते-आते वो डर खत्म हो गया। अब रधिया खुद के लिए स्टैंड ले सकती है।’ गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी के किरदार ने प्रशंसा को सबसे प्रभावित किया
प्रशंसा ने कहा कि थर्ड सीजन में आकर रधिया थोड़ा अपने बारे में सोचना शुरू करती है। वो अब तक सिर्फ हिंसा झेलती आ रही थी, उसकी खुद की क्या लाइफ है, वो पूरी तरह भूल चुकी थी। तीसरे सीजन में वो किताबों की बात करती है। पढ़ने-लिखने के अरमान जाहिर करती है। प्रशंसा आगे कहती हैं, ‘जब गोलू दीदी (श्वेता त्रिपाठी का किरदार) घर आती हैं और रधिया उन्हें देखती है तो बहुत प्रेरणा मिलती है। रधिया सोचने लगती है कि क्या ऐसी भी महिलाएं होती हैं, जिनके अंदर कोई डर नहीं होता। जिसे छूने में लोगों की हालत खराब हो जाए। जिनकी बातों पर गुड्डू पंडित जैसा बाहुबली भी गौर फरमाएं। रधिया के दिमाग में तो महिलाओं की एक अलग छवि है, क्योंकि उसने तो जीवन भर यातनाएं झेली हैं।’ रसिका दुग्गल के साथ सबसे अच्छी बॉन्डिंग
मिर्जापुर के सारे कलाकारों में आपकी किसके साथ सबसे अच्छी बॉन्डिंग है? प्रशंसा ने कहा, ‘वैसे तो सभी के साथ है, लेकिन रसिका दुग्गल के साथ एक अलग बॉन्ड शेयर करती हूं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मेरे अधिकतर सीन्स उन्हीं के साथ हैं। उनकी एक्टिंग की भी बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उनसे एक्टिंग के गुण सीखने की भी कोशिश करती हूं।’ को-एक्टर के तौर दिव्येंदु शर्मा का कोई जवाब नहीं
इस सीजन में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को आपने कितना मिस किया? प्रशंसा ने कहा, ‘एक को-एक्टर के तौर पर दिव्येंदु बहुत सपोर्टिंव रहे। पिछले सीजन में उनके साथ कुछ सीन्स इसलिए भी अच्छे से हो पाए क्योंकि उन्होंने मुझे हमेशा से सेफ फील कराया है। एक एक्टर के तौर पर तो उनका कोई जवाब नहीं है, लेकिन एक इंसान के तौर पर भी उनकी तारीफ बनती है।’

By

Leave a Reply