सीकर| खाटूश्यामजी में श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति जयपुर द्वारा रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में करीब 250 रोगियों ने जनरल फिजिशियन, चर्म रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, पाइल्स तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए परामर्श लेकर निशुल्क दवा प्राप्त की। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 11 रोगियों का चयन हुआ। समिति के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि समिति द्वारा मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जयपुर के सहाय आई हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा। नारी सम्मान में 1500 से ज्यादा बालिकाओं एवं महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड वितरित किए गए। इस दौरान समिति के सीताराम कांडा, कमल मोदी, रेणुका देवड़ा, अनिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

By

Leave a Reply