अव्यवस्थाओं और खामियों की शिकायतों के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए सीयूईटी-यूजी परीक्षा 19 जुलाई को दोबारा ली जाएगी। एनटीए की ओर से 14 जुलाई को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीयूईटी यूजी का पुनः आयोजन सीबीटी-मोड पर किया जाएगा। प्रभावित अभ्यर्थियों को यह सूचना तथा सब्जेक्ट-कोड ईमेल पर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। एजेंसी द्वारा सीयूईटी-यूजी,2024 के प्रश्न-पत्रों, प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं तथा रेकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा गत 9 जुलाई को समाप्त हो गई थी। आपत्तियों पर विषय-विशेषज्ञों की समिति की ओर से अंतिम निर्णय ले लिया गया है। शीघ्र ही फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी जाएंगी। फाइनल उत्तर तालिकाओं के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। बता दें कि पेपर लीक और गड़बड़ियों के आरोपों के चलते इस साल एनटीए की ओर से तीन परीक्षाएं रद्द की गई थीं।

By

Leave a Reply