97757b71 4813 459e 801a b79c6a95379c 1720833655 IgME9F

भीलवाड़ा की रायपुर थाना पुलिस ने पिकअप चोरी के एक मामले में थाने के हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ़ कालूराम डाकोत को गिरफ्तार किया है । पुलिस में इसके पास से चोरी की पिक अप भी बरामद की है । कालू के खिलाफ चोरी , नकबजनी और लूट के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रायपुर थाने में नंदलाल पिता सोहनलाल तेली निवासी मानपुर थाना रायपुर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि चरण बाबजी चौराहे स्थित उसकी दुकान के बाहर खड़ी पिकअप अज्ञात चोर चुरा ले गए । इस पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की और क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की अन्य वारदतों के खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया । इस टीम ने एडिशनल एसपी सहाडा रोशन पटेल और डिप्टी रितेश कुमार के सुपरविजन में काम करते हुए चोरी की वारदात का पता लगाने के लिए डेटा कलेक्शन , टेक्निकल सपोर्ट व अन्य परंपरागत पुलिसिंग के द्वारा रायपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर कालूराम पिता स्व शांतिलाल डाकोत ( 24 ) निवासी रायपुर को गिरफ्तार करते हुए इसके पास से चोरी की पिकअप को जप्त किया। इसके खिलाफ चोरी , नकबजनी और लूट के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। यह थे टीम में शामिल एएसआई राजेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा , महेंद्र सिंह , कांस्टेबल महेश कुमार , मनोज , उम्मेद सिंह

By

Leave a Reply

You missed