भीलवाड़ा की रायपुर थाना पुलिस ने पिकअप चोरी के एक मामले में थाने के हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ़ कालूराम डाकोत को गिरफ्तार किया है । पुलिस में इसके पास से चोरी की पिक अप भी बरामद की है । कालू के खिलाफ चोरी , नकबजनी और लूट के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रायपुर थाने में नंदलाल पिता सोहनलाल तेली निवासी मानपुर थाना रायपुर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि चरण बाबजी चौराहे स्थित उसकी दुकान के बाहर खड़ी पिकअप अज्ञात चोर चुरा ले गए । इस पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की और क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की अन्य वारदतों के खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया । इस टीम ने एडिशनल एसपी सहाडा रोशन पटेल और डिप्टी रितेश कुमार के सुपरविजन में काम करते हुए चोरी की वारदात का पता लगाने के लिए डेटा कलेक्शन , टेक्निकल सपोर्ट व अन्य परंपरागत पुलिसिंग के द्वारा रायपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर कालूराम पिता स्व शांतिलाल डाकोत ( 24 ) निवासी रायपुर को गिरफ्तार करते हुए इसके पास से चोरी की पिकअप को जप्त किया। इसके खिलाफ चोरी , नकबजनी और लूट के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। यह थे टीम में शामिल एएसआई राजेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा , महेंद्र सिंह , कांस्टेबल महेश कुमार , मनोज , उम्मेद सिंह