whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 8 1720859821 rIFPvV

जयपुर में परिचित युवकों के महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मिलने आने पर आरोपियों ने जबरन उसको शराब पिलाई। उसके अकाउंट से जबरन रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। एयरपोर्ट थाने में पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- एयरपोर्ट निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण नमो नारायण और महेन्द्र से उसकी बातचीत है। आरोप है कि मार्च-2024 में बातचीत के लिए दोनों आरोपी मिलने आए थे। मिलने के दौरान अकेला पाकर दोनों आरोपियों ने जबरन उसको शराब पिलाई। शराब के नशे में दोनों आरोपियों ने जबरन उसके साथ गैंगरप किया। उसके अकाउंट से ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। एयरपोर्ट थाने में पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गैंगरेप एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply

You missed