whatsapp image 2024 07 15 at 103527d2ab309b 1721020074 RBi4u0

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निवास स्थान पर डयूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल संतरी जीत सिंह की बाइक एसपी के बंगले के आगे से चोरी हो गई। हालांकि पुलिस जांच में चोर बाइक के साथ सीसीटीवी में कैद हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। कॉन्स्टेबल जीतसिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट देकर बताया- 7 जुलाई को जालोर एसपी के बंगले पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक संतरी के रूप में डयूटी पर तैनात था। डयूटी के दौरान अपनी बाइक को एसपी आवास के आगे खड़ी की थी। कुछ देर बाद 7.25 बजे बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने 11 जुलाई को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। जिसके अनुसार दो अज्ञात युवकों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी करने के बाद युवक पंचायत समिति के पास पहुंचे। यहां बस स्टैंड के पास पहुंचे और मोबाइल का लॉक खुलवाने का भी प्रयास किया। सीसीटीवी के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

By

Leave a Reply