transfar app 17209667936693de894d900 1001103246 7E8sUe

पाली | पाली जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव सुमेरपुर रोड स्थित एक होटल में जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, चुनाव अधिकारी गिरधारीलाल सैन व राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सह सचिव रिजवान अहमद की मौजूदगी में हुए। पूर्व अध्यक्ष अनवर हुसैन ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। नई कार्यकारिणी में चेयरमैन शकूर मोहम्मद, अध्यक्ष इकबाल भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हमीदुद्दीन, उपाध्यक्ष इरफान नागौरी, महेंद्र परिहार, विक्रांत प्रजापत, तुफैल अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश मेवाड़ा, सचिव जावेद मोतीवाला, संयुक्त सचिव इमरान टॉक, अनीश खान, मोहम्मद मेहबूब, हितेश गहलोत, कार्यकारिणी सदस्य विशाल सिंह, शाहरुख खान, शोएब भाटी चुने गए। चुनाव अधिकारी सैन ने बताया कि जीते हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष भाटी ने कहा कि संघ द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तराशने के साथ उनको राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। कोषाध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।

By

Leave a Reply