जिला प्रशासन ने गुरुवार कोनिष्पादन समिति की बैठक ली।यहां शिक्षा अधिकारियों को नएसत्र में स्कूलों में नामांकन,पौधरोपण सहित अन्य शिक्षणव्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए,साथ ही विभागीय समीक्षा की।बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्तजिला कलक्टर कृष्णा शुक्ला नेकी। उन्होंने प्रवेशोत्सव के मामलेको गंभीरता से लिया।उन्होंने सभी शिक्षा अधिकारियों कोप्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिनहोने वाले नामांकन की जानकारीउपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूल एवं क्लास वाइजनामांकन की मॉनिटरिंग करने,प्रवेशोत्सव के तहत कम नामांकनहोने के कारणों का पता लगाने केनिर्देश दिए। जिन ब्लॉक मेंन्यूनतम प्रवेश हुए हैं वहांसीबीईओ को कारण बताओनोटिस जारी करने व जिन स्कूलोंमें जीरो नामांकन है वहां केप्रिंसिपल को नोटिस जारी केनिर्देश दिए। शुक्ला ने नामांकन केअनुसार पौधरोपण के लिए अभीतक खोदे गए गड्ढों एवं लगाए पौधोंके बारे में जानकारी ली। उन्होंनेकहा कि सीबीईओ एवं प्रारंभिकशिक्षा अधिकारी वृक्षारोपणअभियान के तहत जगह चिन्हितकरें व गड्ढे खोदने को लेकर प्रत्येकसप्ताह समीक्षा करें। ग्रामीण क्षेत्रोंमें जहां स्कूलों में जगह नहीं है,वहां चरागाह भूमि पर पौधरोपण केलिए जगह चिन्हित कर पौधे लगाएजाएं।