झालावाड़ में एक दलित युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। इस दौरान समुदाय विशेष के आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो-फोटो भी बनाए। जिसके बाद आरोपी 2 साल से ब्लैकमेल कर लगातार रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। एक अन्य युवती ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला खानपुर क्षेत्र के पनवाड़ थाना इलाके का है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया- गुरुवार रात को दलित युवती के पिता ने पनवाड़ पुलिस थाने में परिवाद दिया था। युवती के पिता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि आरोपी वसीम दो साल से ब्लैकमेल कर नाबालिग से रेप कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। शिकायत करने पर आरोपी अश्लील वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर करने की धमकी देता था। एसपी ने बताया- लोकलाज की वजह से युवती किसी को कुछ भी बता नहीं पा रही थी। जब आरोपी उसे बार-बार परेशान करने लगा तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोशल साइट्स पर फोटो किए अपलोड
एसपी ने बताया- सोशल साइट्स पर कुछ फोटो अपडेट करने की बाद पीड़िता के पिता ने बताई है। जो आरोपी की ओर से अपलोड किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। पीड़िता के 161 के बयान दर्ज
जिला पुलिस उपअधीक्षक वृत्त खानपुर राकेश शर्मा ने बताया- फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के 161 के बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ दूसरी शिकायत भी मिली
जिला पुलिस उपअधीक्षक वृत्त खानपुर राकेश शर्मा ने बताया- आरोपी के खिलाफ पनवाड़ थाने में आज एक अन्य युवती ने भी ऑनलाइन शिकायत भेजी है। जिसमें पीड़िता ने आरोपी वसीम पर रेप करने और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इसमें पुलिस संबंधित पीड़िता से जाकर बात करेगी, घटना सही होने पर मामला दर्ज किया जाएगा। सूचना मिल रही है कि आरोपी के खिलाफ अन्य लड़कियां भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
