जोधपुर शहर में खुदाई के दौरान लापरवाही के चलते गैस कंपनी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधियों ने कुछ ही मिनट में लाइन को दुरुस्त कर सप्लाई सुचारु की। जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे के करीब मसूरिया में गैस कंपनी की ओर से बिछाई गई पाइपलाइन पर एक जेसीबी चालक की ओर से ड्रेनेज सफाई के दौरान लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके चलते गैस का रिसाव होने लगा। अलर्ट मिलने के बाद ए एंड जीपी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। गैस कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन एक्ट के तहत बिना अनुमति के गैस पाइपलाइन की जगह पर खुदाई करना और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करना अपराध है। जिस पर 3 साल के कारावास और 25 करोड़ रुपए तक के जमाने का भी प्रावधान है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बिना अनुमति खुदाई करने को लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दी है।