1001575061 1720761835 oA3PMp

टोंक जिले के बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बारिश नहीं होने से लगातार तीसरे दिन भी बांध का जलस्तर 2 सेमी कम हुआ है। शुक्रवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर बीते 24 घंटे में 2 सेमी घटकर 310.10 आरएल मीटर रह गया हैं। इससे बारिश के दिनों में बांध जलस्तर कम होना चिंता का विषय है।
अब तक के बांध के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह बांध जुलाई में भरता आया हैं, लेकिन अभी भी बारिश का सीजन है और इसमें बढ़ने के बजाय घटता जा रहा है। यह इस बांध पर पेयजल के लिए निर्भर टोंक, अजमेर और जयपुर के लोगों के लिए थोड़ी चिंता वाली बात है। उधर टोंक जिले में 24 घंटे में औसत बारिश 6.65 MM हुई है। लेकिन ये बारिश बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में नहीं हुई है। ऐसे बांध का जलस्तर लगातार तीसरे दिन भी गिरा है।
वहीं शुक्रवार को सुबह से ही धूप में तेजी रही। इसके चलते अधिकतम तापमान भी गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 37 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में 1 डिग्री गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रहा है। अभी तीन बांधों की चल रही चादर
सिंचाई विभाग के अधीन जिले में 30 बांध है। इनमें सप्ताह भर पहले हुई तेज बारिश से 5 बांधों के चादर चल गई थी। अभी 2 बांध लबालब भरे हुए है। इनकी चादर गुरुवार से बंद हो गई है। शुक्रवार को 3 बांधों की चादर अभी भी चल रही है। अभी भावलपुर केरवालिया, भान सगार, हालोलाव कलमंडा बांध की चादर चल रही है। इनमें से सोमवार को घारेड़ा सागर, ढीबरू सागर की चादर बंद हो गई है।

By

Leave a Reply