whatsapp image 2024 07 11 at 093205 1720670646 2756pP

बाड़मेर शहर नवले की चक्की के पास किराणा दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को मूलाराम पुत्र जानाराम निवासी जय अंबे किराणा नवले की चक्की बाड़मेर ने 8 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार मूलाराम व उसके परिवार सदस्य अपनी किराणा स्टोर दुकान में बैठे थे। इतने में प्लानिंग बनाकर हाथों में हथियार के साथ स्वरूपसिंह सहित अन्य बदमाश आए। दुकान पर बैठे लोगों पर हथियारों, लाठियों से हमला कर दिया। इससे पीड़ित पक्ष से दो महिलाएं सहित पांच जने घायल हुए। रीको थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की। इस दोरान हमलावारों में एक युवक भी गंभीर घायल हो गया। फिलहाल जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- नवले की चक्की के पास किराणा दुकान में घुर कर मारपीअ की वारदात को अंजाम देने के मामले में त्वरित अनुसंधान सेल के एएसपी नाजिम अली व बाड़मेर डिप्टी रमेश शर्मा के नेतृत्व टीमें बनाई गई थी। इन स्पेशल टीम ने आरोपी जगमाल पुत्र वीरसिंह निवासी जूना पतरासर, करणसिंह पुत्र वेरिसाल सिंह निवासी मुरटाला गाला महाबार पीथल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमें शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। सबक सिखाने और बदला लेने के लिए हमला पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को स्वरूपसिंह पुत्र सगतसिह निवासी परों के भतीज व अन्य एक लड़का अम्बे किराणा स्टोर नवले की चक्की बाड़मेर पर एक ठंडा लेने के साथ प्लास्टिक की गिलास देने की बात को लेकर इनके आपस में बोलचाल व गाली गलौच हो गया। स्वरूपसिंह ने दुकान मूलाराम को सबक सिखाने के लिए दूसरे दिन 8 जुलाई को दिन के समय प्लानिंग बनाकर अपने साथियों के साथ पहले तो हापों की ढाणी, रोड पर कमरें में सभी एक साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद शाम के समय यह सभी धारदार हथियारों व लाठीयों लेकर बाइक से सवार होकर मुलाराम की दुकान पर जाकर हमला कर बाइक से भाग गए।

By

Leave a Reply