चूरू में दुकान पर सामान लेने जा रहे दो साल के मासूम का चेहरा कुत्ते ने बुरी तरह से नोच दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पीछे आ रहे भाई-बहन दौड़कर छुड़ाने पहुंचे तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया। बच्चों के रोने के आवाज सुनकर मौके पर जुटे परिजनों और ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला। बच्चे को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के राजपुरा गांव की शुक्रवार शाम 5 बजे की है। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में राजपुरा निवासी सोनू (21) ने बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे छोटे भाई आर्यन (3), चचेरा भाई अरमान (2) घर के सामने बनी दुकान से कोई सामान लेने गए थे। अरमान और आर्यन दोनों आगे आगे दौड़ रहे थे। सोनू दोनों को आवाज देकर धीरे चलने और रोकने की बात कह रही थी। तभी गांव की गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते ने अरमान पर हमला करते हुए उसके मुंह पर झपटा मारकर उसका चेहरा नोच लिया। अरमान को छुड़ाने जाने पर कुत्ते ने सोनू व आर्यन पर भी हमला कर उनको काट लिया। बच्चों को लहूलुहान देखकर ग्रामीणों ने कुत्ते को मारा
बच्चों के रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। डंडा मारकर कुत्ते को दूर भगाया। तीनों बच्चों को लहूलुहान हालत में देखकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने कुत्ते को मार दिया। वहीं, तीनों को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। फिलहाल डॉक्टर्स ने अरमान को भर्ती कर सोनू व आर्यन को छुट्टी दे दी है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि अरमान के चेहरे पर गहरे जख्म थे इसलिए उसके चेहरे पर एक बार चार से पांच होल्डिंग किए गए हैं। एक-दो दिन बाद उसके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। फिलहाल अरमान को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

By

Leave a Reply