जयपुर| अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा महासभा, प्रतापनगर शाखा द्वारा तीन दिवसीय धर्मपथ मंगल पावन यात्रा का आयोजन किया गया। संभाग अध्यक्ष अनिल पाटनी ने बताया कि तीन दिवसीय यात्रा को समाजसेवी डॉ. राजीव जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मानसरोवर शाखा के अध्यक्ष अशोक जैन और परम शिरोमणि संरक्षक सतीश कासलीवाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी यात्री किशनगढ़ नारेली मिनी पावापुरी, भीनमाल और जीरावाला पारसनाथ के दर्शन करेंगे। यात्रा का संयोजक महावीर जैन, संजय अजमेरा, अशोक बाकलीवाल और संजय शाह को बनाया गया है। यात्रा दल किशनगढ़ में विराजित सुनील सागर महाराज के भी ससंघ दर्शन कर आशीर्वाद लेगा

By

Leave a Reply