whatsapp image 2024 07 15 at 95509 am 1721017733 o8Lmi3

उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक अनियंत्रित कार पानी में डूब गई। जिसके बाद कार सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी दो अन्य दोस्तों ने कार से निकलकर मुश्किल से अपनी जान बचाई। घटना जलपका गांव स्थित नालाफला पुलिया की है जिसके नीचे गहरा नाला है। खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में युवक तिलकेश मीणा(25) और चिराग मेघवाल(24) की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक खेरवाड़ा की गोविंद कॉलोनी के रहने वाले है। बाकी कार सवार दो अन्य साथी युवक शीशे तोड़कर कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। थानाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक के शव को खेरवाड़ा हॉस्पिटल मॉर्चरी में रखवाया गया है। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिया पर नहीं थी बाउंड्रीवॉल, पहले भी हो चुके हादसे
पुलिस के अनुसार कार में कार में 4 युवक सवार थे। कार की स्पीड तेज थी और पुलिया से गुजरते वक्त कार अचानक अनियंत्रित होकर अचानक नाले में गिर गई। नाला गहरा है और उस वक्त आसपास बचाने वाला भी कोई नहीं था। नाले में कार डूब गई और कार में पानी भरने के बाद दो युवकों ने दम तोड़ दिया। जबकि बाकी दो जान बचाकर बाहर निकल आए। जानकारी अनुसार हादसा नालाफला पुलिया पर हुआ। जिस पर लंबे समय से दोनों तरफ बाउंड्रीवॉल नहीं है। बताया जा रहा है कि इसी कारण इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण कई बार स्थानीय प्रशासन से बाउंड्रीवॉल बनाने की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इनपुट: हितेष जोशी, खेरवाड़ा

By

Leave a Reply

You missed