नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में आज (सोमवार) कुल 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां तेज हवा भी चल सकती है। केवल बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर… 2. ट्रम्प पर गोली चलने के बाद बाइडेन का दूसरा संबोधन, बोले- हमें शांति की जरूरत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सुबह जनता को संबोधित किया। उन्होंने हिंसा पर कहा, हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं। हम अपने इतिहास में बहुत हिंसा झेल चुके हैं। बाइडेन का हमले पर यह दूसरा संबोधन था। ट्रम्प पर रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। गोली उनके कान को छूते हुए निकली थी।
पढ़ें पूरी खबर… 3. इंस्टा पर रील शेयर करने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ फंदे पर लटका
झालावाड़ में इंस्टा पर रील शेयर करने के बाद प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। दोनों ने हाथ में चाकू लेकर वीडियो बनाया, फिर पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गए। दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन घरवाले राजी नहीं हुए और युवती की शादी दूसरी जगह करवा दी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. UP-बिहार में गंगा खतरे के निशान के करीब; महाराष्ट्र में ट्रैक पर मलबे के कारण ट्रेनें लेट
नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण गंगा यूपी और बिहार के कुछ जिलों में खतरे के निशान के करीब बह रही है। यूपी के 17 जिलों में 97 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से 50 हजार की आबादी पानी में घिरी है। महाराष्ट्र में रत्नागिरी समेत कई जिलों में बारिश हुई। चिपलुन, खेड़ में रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल सेवा बाधित हुई है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर चार से पांच घंटे लेट हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. धौलपुर में बारातियों की जीप पलटी, एक की मौत, 24 घायल
धौलपुर में रविवार रात करीब 10:30 बजे 30 बारातियों से भरी एक जीप बेकाबू होकर पलट गई। एक बाराती की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। बारात यूपी के आगरा जिले के बिरगमा गांव से राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के फूलपुरा गांव आई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. स्पेन ने चौथी बार यूरो कप जीता, इंग्लैंड को 2-1 से हराया; इंग्लिश टीम लगातार दूसरा फाइनल हारी
स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। 90 मिनट के मुकाबले में स्पेन के लिए निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल किए। वहीं, इंग्लैंड के लिए इकलौता गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया। यूरो कप फाइनल में इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी हार है। 2020 में उसे इटली से हार का सामना करना पड़ा था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. जोधपुर में बहन की हत्या कर थाने पहुंचा भाई, पुलिस को बोला- चाकू घोंपकर मार दिया
जोधपुर में पैसों के विवाद के चलते भाई ने बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भाई खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। घटना रविवार रात 9 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके के सेक्टर-21 में हुई।
पढ़ें पूरी खबर… 8. मुस्लिम लॉ बोर्ड बोला- SC का फैसला गलत, तलाकशुदा महिलाओं को गुजाराभत्ता देने का मामला
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजाराभत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया है। बोर्ड ने कहा, यह फैसला ‘शरिया’ (इस्लामी कानून) के खिलाफ है। लिहाजा AIMPLB सभी संभावित उपायों का पता लगाएगा जिससे सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को पलटने को कह सके। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपराध प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 144) के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली HC में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर लगी है रोक
दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 20 जून को ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 25 जून को ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। केजरीवाल पर ED के अलावा CBI का केस भी चल रहा है। शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 10. CUET UG एग्जाम 19 जुलाई को फिर से होगा, NTA ने नोटिफिकेशन जारी किया
CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। NTA ने 7 जुलाई को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। साथ ही कहा था, अगर परीक्षा के आयोजन के बारे में किसी भी कैंडिडेट की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो फिर से एग्जाम होगा।
पढ़ें पूरी खबर…
