5dd25326 8db0 467b 9692 833c842ce7841721030138838 1721032357 0doeoE

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में सिर दर्द से परेशान महिला मरीज के सिर का सफल ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन के दौरान महिला के दिमाग के हिस्से में मौजूद गांठ को बाहर निकाला गया। अब मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य है। इससे पहले मरीज का चलना फिरना और बोलना बंद हो गया था। झालावाड़ अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राम सेवक योगी ने बताया कि महिला के दिमाग से 6 cm*cm की थैलेमस में स्थित गांठ निकाली है। महिला को 8 महीने से सिर दर्द की शिकायत थी। और 15 दिनों से खाना-पीना और चलना फिरना बोलना बन्द था। उन्होंने बताया कि जिले के पचपहाड़ निवासी सावित्री बाई (46) के दिमाग के गहरे हिस्से थैलेमस में गांठ होने से उसके दाएं ओर से हिस्से में कमजोरी आ गई थी। इसके कारण मरीज चलने, फिरने, तथा बात करने में असमर्थ थी। परिजन उसे बेहोशी की हालत में एसआरजी अस्पताल लेकर आए और जांच करवाने पर पता चला कि उसके दिमाग के गहरे हिस्से (थैलेमस) में गांठ है। डॉ. योगी ने बताया कि महिला का ऑपरेशन राज्य सरकार की निःशुल्क योजना के तहत किया गया है। 4 घण्टे चले ऑपरेशन में सिर से ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल लिया गया। इस दौरान 2 यूनिट ब्लड की भी जरूरत पड़ी। उन्होंने बताया की ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल ठीक हैं। बातचीत कर रही है, खाना खा रही है। गांठ को बायोप्सी जांच के लिए भेजा है। ऑपरेशन मे डॉ. आशीष, डॉ. नन्दा, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. रक्षा कुमारी तथा स्टॉफ में किर्ती मित्तल तथा रोहित का सहयोग रहा।

By

Leave a Reply