पीएचईडी की जमीन पर अज्ञात लोगों ने सड़क बनाने की कोशिश की, वो भी बिना जलदाय विभाग और नगर परिषद की अनुमति के। खास बात यह है कि इस बात की भनक न तो पीएचईडी को लगी और न ही नगर परिषद को इसका पता लग पाया। मामला दोनों विभागों की जानकारी में आया तो पीएचईडी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर ली। हालांकि शनिवार सुबह तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। यह है मामला
मामला शहर के गंगानगर क्लब रोड से सिविल लाइन्स होते हुए जिला कलेक्टर आवास से पीएचईडी की तरफ जाने वाले रास्ते का है। इस रास्ते पर पीएचईडी कैंपस में दो-तीन दिन पहले कुछ लोगों ने रास्ता बनाने की तैयारी कर ली। इन लोगों ने शुरुआती तौर पर सड़क बनाई थी, लेकिन इसी दौरान मामला पीएचईडी की जानकारी में आया और उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से मुलाकात की। जिला कलेक्टर की जानकारी में मामला आने के बाद इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दे दी। शनिवार दोपहर तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था। ये है इनसाइड स्टोरी पीएचईडी के अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलोनाइजर ने पीएचईडी कैंपस की दीवार से दूसरी तरफ एक कॉलोनी विकसित की है। इस कॉलोनी को शहर से सीधे कनेक्टिविटी देने के लिए इस सड़क का निर्माण होने की आशंका है। हालांकि सड़क का निर्माण कौन लोग करवा रहे थे। अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह कॉलोनी शहर के बाहरी इलाके में है। यदि पीएचईडी कैंपस से रोड बनाकर जोड़ दी जाए तो यह सीधे कम दूरी तय करते हुए शहर से जुड़ जाती है। नगर परिषद ने नहीं दी थी अनुमति कुछ दिन पहले संबंधित कॉलोनाइजर ने इस संबंध में नगर परिषद को सड़क बनाने के लिए आवेदन दिया था। नगर परिषद आयुक्त ने इसे पीएचईडी को भिजवाकर इस पर राय मांगी थी। मामला पेयजल की सुरक्षा से जुड़ा होने क कारण पीएचईडी ने यहां सड़क बनवाने की अनुमति नहीं देने की बात नगर परिषद को कही थी। इस पर परिषद ने यहां सड़क निर्माण की अनुमति नहीं दी थी। जिम्मेदार बोले हमें नहीं पता किसने बनाई सड़क इस मामले में जब जलदाय विभाग के एक्सईएन सिटी एमएल अरोड़ा से बात की गई तो उनका कहना था कि उनकी जानकारी में नहीं है कि सड़क किसने बनवाई। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी है। वहीं नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर का कहना है कि उनकी जानकारी में नहीं है कि सड़क किसने बनवाई। उन्होंने माना कि अज्ञात लोगों न यहां सड़क बनाने का प्रयास किया है।
