11kota city pg6 0 12 1720703647668fda9fb6dbb 20240711 121652 large

पुजारी सेवक महासंघ की ओर से गुरुवार को सांगोद तहसील मेंराजगढ़ स्थित मदन मोहन महाराजव तहसील लाडपुरा में खेड़ा रामपुर स्थित श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर काताला खुलवाने को लेकर ग्रामीणोंका कलेक्ट्री के बाहरअनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिनभी जारी रहा।मंदिर के पुजारी गिरधर दाधीच वधर्मेंद्र दाधीच ने बताया कि धरने के दौरान प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मंदिर के ताले खुलवाने औरभू-माफिया से मंदिर की भूमि मुक्त करवाने के लिए ज्ञापन दिया। धरनेको संबोधित करते हुए पुजारीसेवक महासंघ के प्रदेश अध्यक्षराजेंद्र शर्मा उर्फ रम्मू पंडित ने कहाकि प्रदेश में जिस-जिस मंदिर कीजमीन पर कब्जा है, उन सभीमंदिरों के पुजारियों को शीघ्र न्यायदिलवाया जाए, अन्यथा आंदोलनकिया जाएगा। महासंघ के जिलाअध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा किजब तक पुजारियों को न्याय नहींमिलेगा धरना जारी रहेगा। धरने मेंग्रामीण भी शामिल रहे।

By

Leave a Reply