कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत सदर पुलिस ने मदद के लिए 30 युवाओं को पुलिस मित्र बनाया है, जो अलग-अलग दिन पुलिस के साथ गश्त और यातायात व्यवस्था में मदद करेंगे। डयूटी के दौरान सभी पुलिस मित्र तय यूनिफॉर्म में रहेंगे। बुधवार को डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने पुलिस मित्रों को यूनिफार्म, शूज, डंडा व बीसल वितरित किए है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में डीसीपी अमित कुमार के अलावा एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक, एसीपी अनिल शर्मा व एसएचओ बलबीर कस्वा मौजूद रहे। एसीपी ने बताया कि सदर इलाके के अलग-अलग क्षत्रों में युवाओं को पुलिस मित्र बनाया है, जो गश्त, यातायात व्यवस्था के अलावा साम्प्रदायिक सौहार्द में मदद करेंगे।