1000061404 1720882159 Z9tv1B

सीकर जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग श्रेया गुहा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा 2024-25 के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित्त करें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर सभी पटवारियों को कार्यालय समय में पंचायत पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करें। जिन पटवारियों के पास एक से अधिक पंचायत का चार्ज हो उन्हें डे-वाइज कार्यालय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में अपनी समस्याएं लेकर आने वाले परिवादियों के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कर राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी आएगी और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा।

By

Leave a Reply