whatsappvideo2024 07 14at213930 ezgifcom resize 2 1720977674 eJmIFg

झालावाड़ में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और विवाहिता ने जंगल में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों 12 जुलाई से अपने-अपने घर से लापता था। रविवार शाम को दोनों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामला जिले के भालता थाना क्षेत्र का है। दोनों के शव गरडा के जंगल में मिले। सोमवार को आसपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। थाना प्रभारी किशोर शेखावत ने बताया कि, शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। जांच के बाद युवक की पहचान सुशील मीना (22) पुत्र हेमराज मीना निवासी खरेडिया थाना कामखेडा और युवती की पहचान योगिता पुत्री (22) रमेशचंद मीना निवासी दुर्जनपुरा मन्याखेडी थाना अकलेरा के रूप में हुई। योगिता की शादी दो महीने पहले ही देवली में हुई थी। आसपास के लोगों को बदबू आई तो हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम करीब 5:30 बजे गरडा के जंगल के पास से गुजर रहे लोगों को शव सड़ने की बदबू आई। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सर्च किया तो एक पेड़ पर युवती का शव चुन्नी से लटका मिला जबकि युवक का शव नीचे गिरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि बारिश होने से चुन्नी गल गई जिससे युवक का शव नीचे गिर गया। जिस बाइक से ये भागे थे, वह इस जगह से करीब डेढ़ किमी दूर मिली। सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
12 जुलाई को दोनों ने सुसाइड से कुछ देर पहले एक वीडियो बनाया। जिसे इंस्टाग्राम पर लगाया गया था। इसमें दोनों ने अपने हाथों में चाकू लिया हुआ था। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

By

Leave a Reply