सीकर| प्रिंस लोटस वैली में इंडियन टैलेंट ओलंपियाड पदक विजेताओं के सम्मान में अवार्ड सेरेमनी की गई। ओिलंपियाड में तीन विद्यार्थी हर्षित, रोहनवि मानवी ने स्टेट टॉपर का खिताब जीता है। इसी प्रकार 6 विद्यार्थियों ने मेडल ऑफ एक्सीलेंस, 17 ने गोल्ड मेडल, 6 ने सिल्वर मेडल एवं 6 ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। कार्यक्रम में 38 पदक विजेता विद्यार्थियों को प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, प्रिंसिपल पूनम चौहान एवं प्रबंधन सदस्यों ने नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।