d642d786 3b8b 4b70 9986 a86ebd0487bc1720874293131 1720879129

बजट घोषणा-2024-25 के तेज गति से क्रियान्वयन करने के मामले में शनिवार को प्रभारी सचिव झालावाड़ डॉ. रवि जैन की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित हुई। प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के मामले में अधिकारियों से चर्चा की और जिन मामलों में भूमि आवंटन की आवश्यकता हो उनके लिए भूमि का चिह्नित कर समय पर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी सचिव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सेमला-सुनेल-हेमड़ा-डोला सड़क के चौड़ाईकरण के कार्य, आवर-कोटड़ी-रूपाखेड़ी-हड़मतिया सड़क, झालरापाटन के 15 मिसिंग लिंक रोड़, मनोहरथाना बायपास, जालोर से झालावाड़ तक 402 किमी के बनाए जाने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए इनके क्रियान्वयन को लेकर एसई को समय पर कार्यपूर्णता के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग की बजट घोषणाओं जैसे एसआरजी अस्पताल में विकास कार्य, झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल का जिला अस्पताल में क्रमोन्नयन, डग व पिड़ावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नयन, ग्राम सांगरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन और भिलवाड़ी उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भूमि चिह्नित कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जलदाय विभाग के तहत भवानीमंडी में पेयजल के लिए राजगढ़ पेयजल परियोजना से जोड़ने और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हैंडपम्प और 10-10 ट्यूबवेल का निर्माण कार्य, मनोहरथाना में सहायक अभियंता कार्यालय निर्माण के लिए आवश्यक राशि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मनोहरथाना में बस स्टैंड के निर्माण कार्य के लिए पुरानी कृषि मण्डी को नई कृषि मण्डी में स्थानान्तरित करवाने और लहसुन मण्डी के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश मंडी सचिव को दिए।

By

Leave a Reply