प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के अनुसार बांसवाड़ा में सुंदनी से कोहाला घाटी तक 15 किमी की सड़क टू-लेन होगी। इसके लिए 15 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। घोषणा के दूसरे दिन से ही विभागीय अधिकारी डीपीआर बनाने में जुट गए हैं। पीडब्लूडी एक्सईएन महेंद्र मीणा सागवाडीया गांव पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पूरे मार्ग का जायजा लिया। जहां उन्होंने उन जगहों का दौरा किया जहां सड़क चौड़ी करने के कारण पक्के निर्माण तोड़ने की जरूरत होगी। साथ ही पोल शिफ्टिंग के कार्य को भी देखा। गोविंद सिंह राव सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों को फायदा तो होगा ही साथ ही विकास भी तेज गति से होगा। उदयपुर से त्रिपुरा सुंदरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दूरी 15-20 किमी कम हो जाएगी। लोगों ने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। Xen मीणा ने बताया कि 10 दिन के भीतर एस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाएगा। जिसमें नाली और सीसी सड़क के प्रावधान के साथ लाइट पोल को भी जोड़ेंगे।