राजस्थान में भजनलाल सरकार ने आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 10 संकल्पों के साथ अपना बजट पढ़ना शुरू किया। बजट में प्रदेश को कई सौगात मिली। जयपुर में 9 जगहों पर फ्लाई ओवर, आरयूबी, एलीवेटेड रोड बनेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्रों में 165 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का नेटवर्क बिछाया जाएगा। पुरानी सड़कों का भी नवीनीकरण भी होगा। जोधपुर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निकाला जाएगा जो जयपुर-अजमेर और अलवर जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगा। वहीं टूरिज्म की संभावनाएं देखते हुए यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी नई नीतियां लाई जाएगी। पाली और भीलवाड़ा में नगर परिषद का नगर निगम में क्रमोन्नयन किया जाएगा। श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय बनेगा। पुष्कर (अजमेर), लालसोट (दौसा) और शाहपुरा (जयपुर) की नगर पालिका का नगर परिषद में क्रमोन्नयन किया जाएगा। उदयपुर जिले में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय खोलने, बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की घोषणा की गई है। खाटूश्यामजी में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनेगा। जैसलमेर में जीरा मंडी, पाली में मिल्क-पाउडर प्लांट, मारवाड़ जंक्शन को ITI कॉलेज और बीकानेर के पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क बनेंगे। इसके अलावा अलग-अलग जिलों को कई सौगात मिली है। बजट में आपके जिले को क्या मिला। नीचे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें- जयपुर संभाग जयपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक अलवर का बजट जानने के लिए करें क्लिक सीकर का बजट जानने के लिए करें क्लिक झुंझुनूं का बजट जानने के लिए करें क्लिक दौसा का बजट जानने के लिए करें क्लिक जोधपुर संभाग जोधपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक जालोर का बजट जानने के लिए करें क्लिक पाली का बजट जानने के लिए करें क्लिक बाड़मेर का बजट जानने के लिए करें क्लिक जैसलमेर का बजट जानने के लिए करें क्लिक सिरोही का बजट जानने के लिए करें क्लिक
उदयपुर संभाग उदयपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक राजसमंद का बजट जानने के लिए करें क्लिक डूंगरपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक बांसवाड़ा का बजट जानने के लिए करें क्लिक चित्तौड़गढ़ का बजट जानने के लिए करें क्लिक प्रतापगढ़ का बजट जानने के लिए करें क्लिक अजमेर संभाग अजमेर का बजट जानने के लिए करें क्लिक नागौर का बजट जानने के लिए करें क्लिक भीलवाड़ा का बजट जानने के लिए करें क्लिक टोंक का बजट जानने के लिए करें क्लिक बीकानेर संभाग बीकानेर का बजट जानने के लिए करें क्लिक श्रीगंगानगर का बजट जानने के लिए करें क्लिक हनुमानगढ़ का बजट जानने के लिए करें क्लिक चूरू का बजट जानने के लिए करें क्लिक
भरतपुर संभाग भरतपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक धौलपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक सवाई माधोपुर का बजट जानने के लिए करें क्लिक करौली का बजट जानने के लिए करें क्लिक कोटा संभाग कोटा का बजट जानने के लिए करें क्लिक बूंदी का बजट जानने के लिए करें क्लिक बारां का बजट जानने के लिए करें क्लिक झालावाड़ का बजट जानने के लिए करें क्लिक ये खबरें भी पढ़ें
1. हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा
2. दीया बोलीं-युवाओं की बात कर रही हूं,वो तो सुन लीजिए:स्पीकर ने धारीवाल से कहा- आप बीमार हो बैठिए; विपक्ष के नेता चुप बैठे, आप नेतागिरी कर रहे