उदयपुर शहर के कोर्ट सर्कल के पास एक बेकाबू कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दो कार सवार युवक और स्कूटी चालक घायल हो गए। जानकारी अनुसार कोर्ट चौराहे से शास्त्री सर्किल मार्ग पर लोढ़ा कॉम्पलेक्स के सामने शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। गुजरात पासिंग नंबर की कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें सवार चालक और एक साथी अंदर फंस गए। राहगीरों ने कार को बमुश्किल सीधा किया और दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों कार सवार और स्कूटी सवार युवक घायल हो गए। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इन्हें लोगों ने एंबुलेंस से सरकारी एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। इधर, हादसे के दौरान कोर्ट चौराहे और शास्त्री सर्कल पर जाम लग गया। करीब 20 मिनट बाद गाड़ियों को साइड में किया गया और यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। घटना के बाद क्षेत्र में व्यापारियों ने वाहनों की गति नियंत्रित करने के प्रयासों की जरूरत बताई है।