बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास और बिजली कंपनी (BKESL) आमने-सामने हैं। जहां जेठानन्द ने विधानसभा में कंपनी पर विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) का सहयोग कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। वहीं कंपनी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा- कंपनी किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम नहीं करती। वह राज्य सरकार के लिए काम करती है। गुरुवार को जेठानन्द व्यास ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। इसके बाद देर शाम कंपनी की ओर से मीडिया को बयान जारी किया गया। बिजली कंपनी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही विधानसभा में बोलते हुए विधायक व्यास ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा- BKESL राजनीति कर रही है। बिजली कंपनी में आज भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग काम कर रहे हैं। जो जानबूझकर बिजली आपूर्ति बाधित कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि लोग जेठानन्द व्यास का विरोध करें। छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के समय में लाइट नहीं जाती थी लेकिन, भाजपा के राज में बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में, बीकेईएसएल कंपनी बार-बार बिजली कटौती कर रही है। उन्होंने कहा- बीकानेर में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती हो रही है। सुबह, दोपहर, शाम और देर रात बिजली काट दी जाती है। बिजली आपूर्ति कर रही कंपनी BKESL के अधिकारियों से बातचीत की थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। ऐसे में इस मुद्दे को सदन में रखा। वहीं व्यास ने यह भी कहा कि कंपनी की ओर से राज्य सरकार से एक अनुबंध भी किया गया है। इसके तहत अगर किसी जिले में 1 घंटे तक बिजली नहीं आ रही है तो यहां जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। हम केवल राज्य सरकार के प्रति जवाबदेह इसके बाद देर शाम कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अरूणाभा साहा की ओर से बयान जारी किया गया। इसमें बताया- क्षेत्रीय विधायक जेठानन्द व्यास ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बीकानेर शहर में बिजली सप्लाई और इससे संबंधित मुद्दे उठाए। कम्पनी विधायक व्यास का पूरा सम्मान करती है और हमारे अधिकारी व्यास से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने विधानसभा में जो आरोप लगाए हैं उनके बारे में मैं यह बताना चाहूंगा कि बीकेईएसएल का किसी भी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है, कंपनी केवल राज्य सरकार के प्रति जवाबदेह है। अगर कोई कर्मचारी किसी राजनीतिक पक्ष को लेकर काम कर रहा है तो कंपनी अपने स्तर पर अंदरूनी जांच कराएगी। उन्होंने बताया- यह बात सही है कि इस बार गर्मी में बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। लेकिन, इसका प्राथमिक कारण राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी जीएसएस में फॉल्ट आने और अधिक गर्मी से ओवर लोडिंग होना रहा। बीकेईएसएल ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान करने के लिए उचित कार्रवाई कर रही है। वहीं जनरेटर से बिजली सप्लाई करने के अनुबंध को लेकर आभा ने कहा- जनरेटर को लेकर कंपनी का राज्य सरकार से ऐसा कोई अनुबंध नहीं है।