1 1720883486 bJqcbM

टीम इंडिया ने शनिवार को जिम्बाब्वे को चौथे टी-20 मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह भारतीय टीम की इस सीरीज में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय ओपनर्स के बीच नाबाद 156 रन की साझेदारी
153 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर्स के बीच नाबाद 156 रन की साझेदरी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 बॉल पर 58 रन बनाए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम की ओर से नाबाद 93 रन की पारी खेली। अपने 53 बॉल की पारी 13 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान शुभमन गिल के साथ 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 2. जीत के हीरोज
शुभमन गिल गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। 39 बॉल में 148.71 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। गिल की पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान गिल ने जायसवाल के साथ 92 बॉल पर नाबाद 156 रन की ओपनिंग साझेदारी की। खलील अहमद खलील ने अपने 4 ओवर के स्पेल में दो विकेट झटके। उन्होंने इस दौरान 32 रन दिए। उन्होंने डायन मायर्स और क्लाइव मदांदे को पवेलियन भेजा। खलील ने मायर्स को कॉट एंड बोल्ड किया। 3. टर्निंग पॉइंट- तदिवनाशे मरुमानी का विकेट
9वें ओवर की चौथी बॉल पर अभिषेक शर्मा ने तदिवनाशे मरुमानीको रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंकि अभिषेक ने 63 रन की ओपनिंग साझेदारी तोड़ी। इसके बाद टीम की ओर से कोई दूसरी फिफ्टी पार्टनरशिप नहीं हुई। 4. हार के कारण 5. फाइटर ऑफ मैच- सिकंदर रजा
पूरे सीरीज में जिम्बाब्वे के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान सिकंदर रजा ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजी के समय जिम्बाब्वे की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 28 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 2 चौके और 3 सिक्स लगाया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई,तुषार देशपांडे और खलील अहमद। जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

By

Leave a Reply