प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। इस दौरान उन्होंने टैक्स्टाइल नगरी भीलवाड़ा को टैक्स्टाइल पार्क की सौगात दी। साथ ही नगर परिषद से नगर निगम बनाने की घोषणा भी की गई। इस दौरान वित्त मंत्री ने भीलवाड़ा से जयपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी, जो करीब 193 किमी लंबा होगा। इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित बड़े शहरों में 1075 करोड़ की लागत से पौधा रोपण और अन्य विकास के काम भी होंगे, जिनसे जिले का कायाकल्प होने की संभावना है। जिले के हमीरगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग भी शुरू की जाएगी, जिससे एविएशन का स्कोप बढ़ने की संभावना है। बजट में मिली सौगात भीलवाड़ा में 70 वार्ड, सीएम को नगर निगम के लिए भेजा था प्रस्ताव
भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम बनाने पर भीलवाड़ा वासियों ने खुशी जाहिर की। स्थानीय वासियों ने बताया- भीलवाड़ा में 70 वार्ड है और नगर निगम बनाने के लिए सभी आवश्यकताओं को भीलवाड़ा पूरा करता है। नगर परिषद ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा था, जिसके बाद आज घोषणा होने पर खुशी मिली है। लोगों का कहना है कि टैक्स्टाइल पार्क के बनने से 25 से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
