मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 166वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। करियर में शार्प बनने के लिए मोरी मोरकारफ के उदाहरण से समझें। मोरी मोरकारफ का निधन 110 साल की उम्र में हुआ और उनकी पत्नी का निधन 103 साल में हुआ था। इस पर रिसर्च किया गया कि आखिर उनकी इतनी लंबी उम्र का राज क्या था। रिसर्च में सामने आया कि फ्रेंड सर्कल को बड़ा रखना, पढ़ना उनकी लंबी और खुशहाल उम्र की वजह थी। मोरी के उदाहरण से समझें ऑफिस में ये कैसे काम आ सकता है। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें।

Leave a Reply