भास्कर न्यूज | गनोड़ा पालोदा क्षेत्र के ओड़ा मठ की 300 फीट ऊंची पहाड़ी पर खनन विभाग, खान मालिकों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से हरियाली छा गई है। इस पहाड़ी पर हजारों पेड़ पौधों की वजह से सुकून मिलता है। ओड़ा मठ आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है और यहां कई लोग मन्नत मांगने और पूरी होने पर ब्रह्म भोज कराने के लिए आते हैं। मठ की हरियाली इतनी सुंदर व मनमोहक है कि हर कोई यहां बार बार आना चाहता है। कुछ साल पहले तक यह पहाड़ी वीरान थी। खनन विभाग, खान मालिकों व ग्रामीणों ने इस पहाड़ी को हरा भरा बनाने का जिम्मा उठाया। वर्तमान में ओड़ा मठ व खनन क्षेत्र में लगभग 15000 पौधे जीवित हैं। खान विभाग हर साल 3000 पौधे नए लगाता है। पालोदा का यह क्षेत्र माइनिंग इलाके में आता है। इसलिए खनन विभाग व खान मालिक सघन पौधरोपण करते हैं। खान मालिक व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि ओड़ा मठ क्षेत्र में खनन विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से जामुन, पपीता, आंवला, आम, नीम, शीशम, बेल आदि के हजारों छायादार व फलदार पौधे लगाए हैं। इसके अलावा मठ पर कल्प वृक्ष का नर मादा जोड़ा है। लोग इस कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं। साथ ही मन्नत पूरी होने पर मठ पर बड़ा कार्यक्रम करते हैं। इस इलाके में हरियाली ज्यादा होने से प्री वेडिंग समेत छोटे मोटे इवेंट के फोटो शूट के लिए भी लोग आते हैं। ओड़ा मठ की इस पहाड़ी को हरा भरा बनाने में खनन विभाग के अतिरिक्त प्रशासकीय अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना, वरिष्ठ सहायक आसिफ परवेज, खान मालिक देवेंद्र कुमार त्रिवेदी, श्याम सुंदर मुंदड़ा, राजेश गट्टानी, शिवांग एरी, गोपाल चारण, मदन सिंह, बख्तावर सिंह, गिरधारी लाल, खान व्यवस्थापक, खान मजदूर व ग्रामीण सहयोग करते हैं।