3260eded 3040 4ad2 99df 8f7662a062e91720875049225 1720879861 74Bgjt

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से मारपीट करने और लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने 9 जुलाई को दिनदहाड़े एक युवक से मारपीट कर 12 लाख 40 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। इस वारदात के खुलासे में कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी पुष्पेन्द्र सिंह, नवीन और डीएसटी टीम के प्रमोद की अहम भूमिका रही। आरोपी सोयल ने लूट के रुपए से मौज मस्ती करने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि राणासर निवासी जहीर खान ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता करीब 20 साल से विदेश में रहते हैं। उन्होंने किसी से रुपए लेकर फतेहपुर में किसी को देने के लिए कहा था। ऐसे में वह रुपए लेने के लिए नौ जुलाई की दोपहर करीब दो बजे चूरू के महावीर प्लाजा में आ गया और जानकार व्यक्ति से 12 लाख 40 हजार रुपए लेकर बैग मे डाल लिए। भाई शहजाद उसे बाइक पर बैठाकर कलेक्टर सर्किल पर छोड़ गया। कलेक्टर सर्किल पर सोयल और प्रदीप हुडा एक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने उसे यह कहते हुए बस से नीचे उतार लिया कि उसने उनके परिवार की युवती की फोटो खींची है। इसके बाद में उसका मोबाइल ले लिया। तभी प्रदीप और सोयल ने सरिया से उस पर हमला कर दिया। फिर तीनों रुपए से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठकर भाग गए। लूट के इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के साथ पुलिस पैसों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। 12 लाख रुपए की लूट के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं देने की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि यह रुपया हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।

By

Leave a Reply