randeep 1721019230 z9oKuS

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पार्टीज के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पार्टीज नेटवर्किंग के लिए अहम होती हैं, ये बात उन्हें बहुत बाद में पता चली थी। वो तो शुरुआती करियर में इन पार्टियों में सिर्फ मौज-मस्ती के लिए जाते थे लेकिन इन पार्टियों की हकीकत का अंदाजा उन्हें काफी टाइम बाद हुआ। मैं पार्टियों में दिल की बातें कह देता था: रणदीप हुड्डा हाल ही में एक इंटरव्यू में रणदीप ने कहा, ‘पार्टी तो बहुत करते हैं, लेकिन अब घर पर करते हैं । करियर के शुरुआती दौर में मैंने बहुत बॉलीवुड पार्टीज अटेंड कीं। मुझे बहुत बाद में पता चला कि ये तो नेटवर्किंग पार्टीज होती हैं और मैं वहां पार्टी करने जाता था। कनेक्शन और नेटवर्किंग बढ़ाने के बजाए मैं इन पार्टियों में शराब पीकर अपनी दिल की बातें कह देता था। पता नहीं किसको क्या बोला होगा।’ रणदीप ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत बाद में समझ आया कि इन पार्टियों में ऐसा नहीं किया जाता है। आपको केवल हाथ में ड्रिंक लेना होता है, लोगों के हालचाल लेकर उनसे बातें करनी होती हैं और ये पता करना होता है कि कौन किस फिल्म पर काम कर रहा है। ये बॉलीवुड पार्टीज केवल नेटवर्किंग पार्टीज होती हैं क्योंकि असली पार्टी तो आप अपने रियल फ्रेंड्स से करते हैं जिनके साथ आप कंफर्टेबल होते हैं।’ वीर सावरकर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया रणदीप हुड्डा की पिछली फिल्म ‘स्वातंत्रय वीर सावरकर’ थी। फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ रणदीप ने इससे डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया था। रणदीप ने 2001 में फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए हैं। रणदीप मॉडलिंग और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं।

By

Leave a Reply