photo2024 07 1322 15 09 2 1720890430 LBMQtO

आज उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4878 प्रकरण निस्तारित किए गए जिसमें करीब 50 करोड से अधिक के अवार्ड पारित किए गए। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकारण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। अदालत में एन.आई.एक्ट न्यायालयों में 1412 प्रकरण निस्तारित करते हुए पक्षकारों को लगभग 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार पारिवारिक न्यायालयों के कुल 554 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तो मोटर वाहन दुघर्टना अधिकरण के 159 प्रकरण निस्तारित करते हुए पक्षकारों को लगभग 12 करोड़ 71 लाख के अवार्ड पारित किए गए। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 269 प्रकरणों का प्रि-लिटिगेशन में निस्तारित किए। कुल 64 लाख 70 हजार रुपए के बकाया बिजली बिल के प्रकरण निस्तारित किये जाकर 37 लाख 17 हजार रुपए की नगद राशि बिजली उपभोक्ताओं ने जमा कराई एवं 27 लाख 53 हजार रुपए की राहत भी बिजली उपभोक्ताओं को दी गई। प्राधिकरण के जिला सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4878 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 50 करोड से अधिक के अवार्ड पारित किये गए। इस अवसर पर उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे। एडीजे शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थित न्यायालयों पर बेंचों का गठन किया गया था। राजस्व न्यायालयों की भी बैंचों का गठन किया गया। एक करोड़ का अवार्ड पारित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण 1 में राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी गोपाल बिजोरीवाल ने कुल 84 एमएसी प्रकरणों का निस्तारण करते हुये 7,04,33,086 रुपए के अवार्ड पारित किए। अधिकरण के रीडर प्रसन्न चन्द्र लसोड़ ने बताया कि लोक अदालत के दौरान सर्वाधिक अवार्ड प्रकरण प्रमिला बनाम भैरूलाल प्रकरण में 1,01,00,000 रुपए अवार्ड का पारित किया गया। प्रार्थी की ओर से एडवोकेट राजेश जाजोरिया व बीमा कंपनी की ओर एडवोकेट सुरेश टेलावत ने पैरवी की। वल्लभनगर में आपसी समझाइश से 142 प्रकरणों का निस्तारण वल्लभनगर न्यायालय परिसर में लोक अदालत तालुका विधिक सेवा समिति, वल्लभनगर अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश प्रेम गढवाल, सदस्य अधिवक्ता मुकेश गोपावत, बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत व नायब तहसीलदार वल्लभनगर चुन्नीलाल शर्मा के साथ राजीनामे के आधार पर, सिविल किस्म एवं भरण पोषण संबंधित प्रकरण के कुल 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमे 9,82.513 रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। धारा 138 एन.आई. एक्ट के प्रकरणों में कुल 44 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिनमें कुल 92.05,614 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। फोजदारी के 28 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। इस असवर पर प्री लिटीगेशन के 56 प्रकरणों का आपसी समझाईश के माध्यम से निस्तारण किया गया, जिनमें कुल 78,09,511 रुपये के अवॉर्ड पारित किए गए।
राजीनामा होने पर भींडर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दोनों पक्ष को पौधा देकर सबके समक्ष पौधरोपण कराया।

By

Leave a Reply