राज्य सरकार ने अपने बजट में जोधपुर में स्पाइन इंजरी सेंटर बनाए जाने की घोषणा की है। ये सेंटर जोधपुर के साथ बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर एवं कोटा में दस करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। इस सेंटर में स्पाइनल सर्जरी के बाद मरीज को फिजियोथेरेपी के साथ-साथ नॉर्मल लाइफ में लाने पर कार्य होगा। ये सेंटर महात्मा गांधी अस्पताल में बनेगा। क्योंकि यहां अब पर्याप्त जगह होने के साथ स्पाइनल सर्जन के साथ व पीएमआर (फिजिलकल मेडिकल रिहेबेलिटेशन) विभाग भी संचालित है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि एमडीएम अस्पताल में इंजरी के ज्यादा मामले आते हैं। स्पाइन सर्जरी एमडीएम में भी होती है। भविष्य में ही अब दोनों जगह के ऑर्थोपेडिक विभाग को सामंजस्य बैठाते हुए कार्य करना होगा। हालांकि उम्मीद जताई रही है कि सेंटर एमजीएच में ही बनेगा। वहीं इस घोषणा को लेकर ऑर्थोपेडिक विभाग के कार्यवाहक एचओडी डॉ. अरुण वैश्य व स्पाइन सर्जन डॉ. महेंद्रसिंह टाक ने खुशी जताई। सेंटर पर होंगे ये काम

Leave a Reply