राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. राजेश गुप्ता के निर्देशों में बुधवार को बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और बीसीएमओ लूणकरणसर डॉ. विभय तंवर लूणकरणसर के मैन बाजार में संयुक्त कार्रवाई की गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्रवाई मैसर्स बजरंग स्टोर, डालचंद व प्रदीप कुमार पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में पाए गए अवधी पार नमकीन, लालमिर्च पाउडर, संगम अंवला, संगम जलजीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, भुजिया,आदि लगभग 70 किलो को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। मौके से नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से मार्केट में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। कार्रवाई में डॉ. विभय तंवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।