10jodhpurcity pg13 0 d7caa4b1 d9c2 4bfd a6c0 3bdcc0f77c04 large sRYGw7

जोधपुर | विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने रेड डे सेलिब्रेशन मनाया। विद्यार्थी लाल रंग की वेशभूषा में सजे धजे थे। कक्षा कक्ष प्रांगण को भी लाल फर्रियो, गुब्बारों, कारपेट, चार्ट्स आदि से सजाया गया। लाल रंग के फलों, मिठाइयों, पेड़ पौधों, वाहनों आदि का रूप बनाकर फैंसी ड्रेस का आनंद लिया। इंचार्ज नीतू देव ने बताया कि लाल शरबत, फल और चॉकलेट आदि परोसे। प्राचार्या डॉ. भारती स्वामी ने बच्चों को लाल रंग का महत्व बताया।

Leave a Reply

You missed