विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने समुदाय विशेष पर तंज कसते हुए कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें सभी का साथ होना चाहिए। लेकिन एक श्रेणी है, उस में कोई अंतर नहीं आ रहा हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इशारो-इशारो में ही अल्पसंख्यक समुदाय पर तंज कसते हुए यह बात कही। सीएम भजनलाल शर्मा आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती हुई जनसंख्या देश ही नहीं दुनिया के लिए भी चिंता का विषय हैं। लेकिन लगातार जनसंख्या का प्रेशर बढ़ते हुए भी एक श्रेणी के लोगों में कोई सुधार नहीं हो रहा हैं। हमें ऐसे लोगों को भी जनजागरण के माध्यम से बताना चाहिए कि आने वाले समय में जनसंख्या बढ़ेगी तो कई तरह की परेशानी भी होगी। राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह चिंतन का विषय है कि राजस्थान की जनसंख्या 1901 से लेकर 1950 तक मात्र 60 लाख बढ़ी। लेकिन 1951 के बाद अब 8 करोड़ से ऊपर होने जा रही हैं। उन्होने कहा कि बढती हुई जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है। जलवायु परिवर्तन इसी का हिस्सा है। पिछले कुछ सालों में महामारी, प्राकृतिक आपदाए तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती हुई जनसंख्या आर्थिक विकास, रोजगार, आय, वितरण, गरीबी और समाजाकि सुरक्षा को भी प्रभावित करती है। उन्होने कहा कि लेकिन यह संतोष का विषय है कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि की दर में लगातार कमी हो रही हैं।

By

Leave a Reply