चूरू जिले के राजलदेसर थाना इलाके के भरपालसर गांव में गुरुवार दोपहर व्यक्ति ने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसने शव को परिजनों की सहायता से पेड़ से उतरवाकर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत भरपालसर में गुरुवार को भोमाराम मेघवाल सुबह 11 बजे अपने घरवालों को बाहर जाने का कहकर गया था, लेकिन वह गांव के श्योकरण के खेत में जाकर पेड़ पर लटककर सुसाइड कर लिया। खेत मालिक श्योकरण करीब दोपहर 2 बजे अपने खेत में पहुंचा तो भोमाराम एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी राजलदेसर पुलिस थाने में दी। जिस पर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौका मुआयना कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाकर मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।