भास्कर संवाददाता| जैसलमेर शहर में बुधवार को मिले मोर्टार बम को सेना के बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को डिफ्यूज कर दिया। भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने सुनसान इलाके में बम को एक गड्ढे में सुरक्षित रख कर तारों से जोड़कर उसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई की। इस दौरान बम तेज धमाके के साथ फटा।

By

Leave a Reply