पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि शाहीन शाह अफरीदी ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कोच गैरी कर्स्टन और कोचिंग स्टाफ से बदतमीजी की, जिसकी शिकायत कोच गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से की है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि टीम के साथ सीनियर मैनेजर के तौर पर टीम के साथ गए वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा ने भी उसका साथ दिया। गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद के शिकायत के बावजूद उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। दावा यह भी किया जा रहा है कि वहाब और मंसूर ने भी उन्हें गलत तरीके से गाइड किया। कर्स्टन और अजहर ने PCB से अपनी शिकायत में खिलाड़ियों का एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने की बात भी कही गई है। कोच और सहायक कोच की शिकायत के बाद वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा को PCB ने हटा भी दिया है। वहाब रियाज के बयान के बाद शाहीन अफरीदी का मामला तूल पकड़ा
दरअसल शाहीन शाह अफरीदी का मामला वहाब रियाज के बयान आने के बाद पकड़ा है। वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को PCB ने बुधवार को चयन कमेटी से बर्खास्त कर दिया था और उन्हें सूचित किया था कि नेशनल सेलेक्शन कमेटी में उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी। अब्दुल रज्जाक पुरुष और महिला सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा थे, जबकि वहाब पुरुष टीम के सेलेक्शन कमेटी में शामिल थे। सेलेक्शन कमेटी से हटाए जाने के बाद रियाज ने एक्स पर लिखा, मैं बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। उन्होंने एक लेटर भी साझा किया और लिखा की सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के तौर पर मेरी सेवा समाप्त हो गई है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जिस खेल से प्यार किया है, उसकी सेवा पूरी ईमानदारी और भरोसे के साथ की है और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए 100 प्रतिशत दिया है। पाकिस्तानी बोर्ड से भी नाराज हैं शाहीन आफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 की कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसकी वजह से वह PCB से नाराज थे। दरअसल पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के बाद बाहर हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तानी बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह PCB ने शाहीन शाह को टी-20 का कप्तान बनाया था। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा। न्यूजीलैंड दौरे पर शाहीन की कप्तानी में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खराब रहा। ऐसे में PCB शाहीन से कप्तानी छीनकर दोबारा बाबर को कमान सौंपी थी। गैरी ने कहा था- पाकिस्तानी टीम में एकता नहीं
पाकिस्तानी टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने वर्ल्ड कप के बाद कहा था कि टीम में एकता नहीं है और टीम गुटबाजी में बंटी हुई है। गैरी की कोचिंग में भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।